सहरसा में बेखौफ अपराधी ने फाइनांस कर्मी को चाकू घोंपा, फिर 8 लाख 63 हजार लूटकर फरार

CrimeBiharSaharsa
Google news

बिहार के सहरसा में दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने फाइनांस कर्मी पर हमला कर चाकू मार दिया और 8 लाख 63 हजार रुपये लूट लिए. घटना सदर थाना इलाके के मत्स्यगंधा की बताई जा रही है।

कलेक्शन का पैसा लेकर जा रहा था कर्मचारीः बताया जाता है कि जिस शख्स से लूट हुई है, उसका नाम राजनंदन कुमार है. राजनंदन ने बताया कि “वो अपने गांव तुलसियाही से कलेक्शन का पैसा लेकर हकपाड़ा ऑफिस जा रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने पीछे से उस पर चाकुओं से वार कर दिया और बैग में रखे 8 लाख 63 हजार रुपये लेकर फरार हो गये.”

स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती करायाः दिनदहाड़े चाकू मारने और लूट की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. लूट के बाद अपराधी बड़े आराम से फरार हो गये. वहीं स्थानीय लोगों ने घायल फाइनांस कर्मचारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

“राजनंदन कुमार पिता महेंद्र मिस्त्री रहुआ तुलसियाही के रहने वाले हैं. ये फाइनेंस कंपनी में काम करते हैे.आज तकरीबन 10 बजे एक सूचना मिली कि राजनंदन के साथ लूट हुई है और अपराधियों ने इन्हें घायल कर दिया है.प्रथम जानकारी मिली है कि कलेक्शन कर पैसा 10 दिनों से अपने घर पर रखा हुआ था.आज अपने घर से पैसा लेकर हकपाड़ा ऑफिस के लिए निकले थे जहाँ रास्ते में इनके साथ घटना हो गयी.” आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ

‘जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी’: दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को लेकर लोगों से पूछताछ की. साथ ही घायल राजनंदन का भी बयान दर्ज किया. सदर डीएसपी आलोक कुमार ने कहा कि “इस मामले को लेकर पुलिस सभी बिंदुओं पर काम कर रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.”

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।