Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में जदयू सांसद अजय मंडल ने पुलिस के सामने पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

ByKumar Aditya

जनवरी 30, 2025
20250130 084734

भागलपुर में जदयू सांसद अजय मंडल का गुंडागर्दी देखने को मिला है दरअसल, संभावित मुख्यमंत्री दौरे की तैयारी की खबर कवरेज कर रहे पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार की जमकर पिटाई कर दी साथी, सांसद अजय मंडल पत्रकारों को भद्दी भद्दी गालियां दी।

जानिए किया था पूरा मामला

दरअसल, हवाई अड्डा में सीएम नीतीश के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही थी, इसी का खबर कवरेज करने के लिए पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित पहुंचे हुए थे सांसद का बोर्ड लगा हुआ गाड़ी हवाई अड्डा में प्रवेश करता है जिसको पत्रकार कवरेज कर रहे थे। सांसद हवाई अड्डा में ही चल रहे तैयारी की जायजा ले रहे थे। इसके बाद सांसद गाड़ी में बैठकर वापस हवाई अड्डा से बाहर निकले उसके बाद अपने पांच गुर्गों को अपने स्कॉर्पियो में बैठाकर फिर से हवाई अड्डा पहुंचे। जिसका वीडियो पत्रकार बना रहे थे। वीडियो बनाते देख सांसद भड़क उठे और गाली गलौज करना शुरू कर दिया, उसके बाद पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर उसकी पिटाई की। इस घटना में दो पत्रकार को गंभीर चोट लगी है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है। इस घटना के बाद, भागलपुर के पत्रकारों में इसको लेकर खासा नाराजगी जाहिर की है। पत्रकारों ने सासंद पर करवाई की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *