हॉस्टल में संदिग्ध हालात में छात्रा की मौत, FSL टीम जांच में जुटी
भागलपुर।भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में एक 12वीं की छात्रा ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर जान दे दी। मामला एसएम कॉलेज रोड स्थित हैप्पी होम्स हॉस्टल का है, जहां छात्रा नेहा कुमारी (17) का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला।
कटिहार की रहने वाली नेहा पिछले डेढ़ साल से इस हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। बुधवार देर रात परिजनों को सूचना मिली कि नेहा ने सुसाइड कर लिया है।
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
मृतका की मां ने बताया कि देर रात नेहा से फोन पर बात हुई थी। सब कुछ सामान्य था और वह गुरुवार को गर्मी की छुट्टी में घर लौटने वाली थी। मां का कहना है, “मेरी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती। यह हत्या है।”
FSL टीम ने किया मौके का निरीक्षण
सूचना मिलने पर बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम (FSL) को भी बुलाया गया।
इस मामले में मृतका के पिता ने भागलपुर एसएसपी हृदयकांत से भी शिकायत की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और हॉस्टल प्रशासन से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मामले में परिजनों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
