Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेगूसराय में महज 300 रुपये के लिए भाई बना हैवान, पीठ में घोंपा चाकू

GridArt 20240716 161828464 jpg

बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक भाई ने अपने चचेरा भाई पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. बताया जा रहा कि दोनों के बीच महज 300 रुपए को लेकर विवाद हुआ और भाई ने चाकू से गोदकर घायल कर दिया।

मंसूरचक थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा में अपना 300 रुपया बकाया मांगना एक भाई को भारी पड़ गया. चचेरे भाई ने पैसा मांगने पर चाकू से गोद कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल भाई को लोगों ने जैसे तैसे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है।

डेकोरेशन का काम करता है पति: घायल युवक की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा गांव के रहने वाले गणेश मालाकार का पुत्र मुनचुन मालाकार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में पत्नी कंचन देवी ने बताया कि उनका पति शादी विवाह में डेकोरेशन का काम करता है, इसी सिलसिला में उसके पति ने चचेरे भाई को भी काम पर रख लिया था।

“चचेरे देवर रवि का मेरे पति मुनचुन मालाकार के पास 300 रुपया बताया था. तभी रवि द्वारा मेरे पति से पैसा मांगा गया. तभी अचानक दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और रवि ने पति पर चाकू से हमला कर दिया.” – कंचन देवी, पीड़ित की पत्नी

जांच में जुटी पुलिस: पत्नी ने बताया कि उसके पति के शरीर पर तीन जगह हमला किया गया है, जिससे उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं, घटना के संबंध में पिता गणेश मालाकार ने बताया कि उसके भतीजा ने इस घटना को अंजाम दिया है. दोनो में क्या विवाद था उन्हें नहीं पता. फिलहाल घायल अवस्था में मुनचुन मालाकार का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, सूचना के बाद मंसूरचक थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।