Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

TRE-3 में पेपर लीक से बचने की पूरी तैयारी, आरक्षण के फाइनल फैसला के बाद ही होगा रिजल्ट जारी

GridArt 20240716 162054467 jpg

बिहार लोक सेवा आयोग ने TRE 3.0 को लेकर नया प्रयोग किया है. यह प्रयोग सफल रहा तो बाकी की परीक्षाओं में भी इसका उपयोग किया जाएगा. पेपर लीक न हो इसको लेकर अलग-अलग रंग के पेपर कोड के कई सेट तैयार किए गए हैं. आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने बताया कि यह परीक्षा तिथि के दिन ही तय होगा कि किस रंग का पेपर कोड का सेट किस जिले में भेजा जाएगा. एक जिले में अलग-अलग रंग के पेपर कोड के सेट भी हो सकते हैं और किसी एक जिले में एक ही रंग के पेपर कोड के सेट हो सकते हैं।

परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था: परमार रवि मनुभाई ने बताया कि इस नई तरीके के बाद पेपर लीक के चांसेस 0.001% से भी कम हो जाती है. अगर पेपर लीक होता है तो आयोग को तुरंत पता चल जाएगा की कहां से पेपर लीक हुआ है और इसका दूसरे जिले पर असर नहीं होगा. राष्ट्रीय स्तर पर नॉर्मलाइजेशन की जो प्रक्रिया अपनाई जाती है, इस आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था रहेगी. पेपर लीक न हो इसको लेकर यह तैयारी है कि क्वेश्चन पेपर वाला स्टील ट्रंक प्रिंटिंग प्रेस से निकलेगी तो सीधे जिला मुख्यालय में ना जाकर परीक्षा केंद्र पर जाएगी और परीक्षा शुरू होने के समय अभ्यर्थियों के बीच में ही खुलेगी।

प्रिंटिंग प्रेस का भी होगा अहम रोल: परमार रवि मनुभाई ने बताया कि क्वेश्चन पेपर को प्रिंटिंग प्रेस से लेकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के क्रम में उसके साथ एक सरकारी अधिकारी अथवा कर्मचारी जरूर रहेगा जो परमानेंट स्टाफ हो. अलग-अलग प्रिंटिंग प्रेस से प्रश्न पत्रों को छपवाया जा रहा है. किस कलर सेट का किस जिले में उपयोग किया जाना है, इसकी सूचना जिलाधिकारियों को परीक्षा से तीन घंटा पहले दी जाएगी।

कंट्रोल रूम से लाइव मॉनिटरिंग: कलर सेट का चयन पूरी तरह से वैज्ञानिक तरीके से होगा. प्रश्न पत्र पहुंचाने वाली गाड़ी में जीपीएस ट्रैकर लगे होंगे. परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए हर केंद्र पर प्रत्येक अभ्यर्थियों को बायोमीट्रिक जांच से गुजरना होगा. परीक्षा पूरी तरह सीसीटीवी की निगरानी में होगा और कंट्रोल रूम से इसकी लाइव मॉनिटरिंग होगी।

क्या होगा परीक्षा का समय?: तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा जो 15 मार्च को पेपर लीक के कारण रद्द हुई थी. उसकी पुनर परीक्षा परीक्षा 19 जुलाई से शुरू हो रही है. 19, 20 और 21 जुलाई को एकल पाली में 12:00 से 2:30 और 22 जुलाई को दो पाली में पहली पाली 9:30 से 12:00 तक और दूसरी पाली 2:30 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी।

4256 गेस्ट टीचरों ने दिया आवेदन: इस पूरे परीक्षा में करीब 6 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा को लेकर आयोग की ओर से एडमिट कार्ड पूर्व में जारी हो चुका है. यह परीक्षा शिक्षकों के 87774 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड का दो प्रति ले जाना अनिवार्य है. इस बार 4256 गेस्ट टीचरों ने तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए आवेदन किया है. इन्हें अधिकतम 25 अंक का वेटेज दिया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आएगा रिजल्ट: आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने बताया कि परीक्षा का परिणाम आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही जारी किया जाएगा. बिहार में पूर्व से 60% आरक्षण था जिसे हाल ही में बढ़कर 75 फीसदी कर दिया गया था जिसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया. आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि चाहे बीते दिनों लिया गया प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के पद पर ली गई परीक्षा हो या तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा. आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही परिणाम जारी किया जाएगा।

“तीसरे चरण की शिक्षक बहाली प्रक्रिया जब पूरी हो जाएगी और रिक्त सीटों की सूची आयोग को मिलेगी. तब चौथे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी होगा. तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा विलंब होने से चौथे चरण के शिक्षक बहाली परीक्षा कैलेंडर में विलंब हो रहा है.”-परमार रवि मनुभाई, आयोग के अध्यक्ष


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading