अररिया (बिहार)।बिहार के अररिया जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है जिसने रिश्तों की मर्यादा और इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। नरपतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मां ने अपनी ही बेटी को जान से मरवाने की साजिश रच डाली, सिर्फ इसलिए कि उसने अपने जीजा से प्रेम विवाह कर लिया था।
प्रेम विवाह बना मौत की वजह
जानकारी के मुताबिक, कुछ महीने पहले पीड़िता ने अपनी बड़ी बहन के पति से प्रेम विवाह कर लिया था। इस रिश्ते को परिवार और समाज ने कभी स्वीकार नहीं किया। गांव में बदनामी और पारिवारिक कलह के बीच बड़ी बहन सदमे में चली गई और मां ने बेटी को समझाने के कई प्रयास किए, लेकिन नाकाम रहने पर उसने खौफनाक रास्ता चुन लिया।
सुपारी देकर बेटी पर हमला
आरोप है कि मां ने सुपारी किलर्स को हायर कर अपनी ही बेटी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। मंगलवार रात को पीड़िता पर गोलीबारी की गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह फिलहाल ICU में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।
पुलिस जांच में जुटी, कई हिरासत में
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और मां व बड़ी बहन से पूछताछ शुरू की। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अररिया के एसपी ने कहा कि मामले की हर कोण से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घायल युवती का बयान अभी तक दर्ज नहीं हो सका है।
गांव में स्तब्धता और आक्रोश
इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है। लोग हैरान हैं कि एक मां अपनी संतान के खिलाफ इतनी बड़ी साजिश कर सकती है। कुछ लोग इसे परिवार की इज्जत से जुड़ा मामला, तो कुछ अंधे गुस्से का परिणाम मान रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस शादी को लेकर पहले भी कई बार पारिवारिक विवाद हो चुका था।


