WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20251009 202233

भागलपुर | 09 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत भागलपुर जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्था लागू की है।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप, C-Vigil मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निपटारे के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (AERO) को नामित किया गया है।

इन पदाधिकारियों को अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारियों (ERO) के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शिकायतों के त्वरित सत्यापन और निष्पादन हेतु नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि AERO अपने क्षेत्र में गठित उड़न दस्ता दल (Flying Squad) एवं स्थैतिक निगरानी दल (Static Surveillance Team) के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखें, ताकि प्राप्त शिकायतों का अविलंब सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई समय पर की जा सके।

इस पहल का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बनाए रखना और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के किसी भी मामले में त्वरित एवं प्रभावी हस्तक्षेप सुनिश्चित करना है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें