नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी एप ‘1एक्सबेट’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अपनी जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। इसी क्रम में ईडी ने पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह और अभिनेता सोनू सूद को पूछताछ के लिए तलब किया है।
ईडी अधिकारियों के मुताबिक, उथप्पा को 22 सितंबर, युवराज सिंह को 23 सितंबर और सोनू सूद को 24 सितंबर को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। यह पूछताछ पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह एप कई निवेशकों और आम लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप झेल रहा है। पीड़ितों का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की गई।
इससे पहले, बांग्ला अभिनेता अंकुश हाजरा मंगलवार को ईडी के सामने पेश हुए। वहीं, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती के बयान पहले ही दर्ज हो चुके हैं।


