Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20231009 171007348

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से मात दे दी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत तो की है साथ ही प्वाइंट्स टेबल में भी 2 अंक अपने नाम कर पांचवें स्थान पर जगह बना ली है।

टॉप पर मौजूद न्यूजीलैंड की टीम

इस जीत के बाद भारत दो अंकों के साथ न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की सूची में शामिल हो गया है। हालांकि, भारत का नेट रन रेट +0.883 अब तक की सभी विजेता टीमों में सबसे खराब है।हालांकि, इससे भारत को ज्यादा चिंता नहीं होनी चाहिए, क्योंकि अभी टूर्नामेंट की शुरुआत है और टीम को अभी भी आठ मैच खेलने हैं।वहीं ऑस्ट्रेलिया हार के बाद अंक तालिका में छठे स्थान पर बनी हुई है। उनका नेट रन रेट -0.883 है। प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर अभी भी वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड मौजूद है जिसके माइनस में प्वाइंट है।

ODI World cup Points table

सभी टीमों ने खेले एक-एक मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के समापन के साथ, सभी 10 भाग लेने वाली टीमों ने 2023 एकदिवसीय विश्व कप में अब तक एक-एक मैच खेल लिया है।मुकाबलों का दूसरा दौर सोमवार (9 अक्टूबर) को शुरू होगा जब टेबल-टॉपर्स न्यूजीलैंड मौजूदा टूर्नामेंट के मैच 6 में नीदरलैंड्स से भिड़ेगा। आगामी मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड ने अहमदाबाद में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड पर शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। उन्होंने नौ विकेट से जीत दर्ज की, जिसके बाद उन्होंने +2.149 के नेट रन रेट के साथ दो अंक हासिल किए।इस बीच, नीदरलैंड ने पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी, लेकिन मुकाबला जीतने में सफल नहीं हो सका। डच टीम फिलहाल शून्य अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है और उसका नेट रन रेट -1.620 है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें