IMG 20250622 WA0120 scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

रोहतास (बिहार), 22 जून:राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार में सचिव पद पर प्रोन्नत आईएएस अधिकारी दिनेश कुमार राय का शनिवार को उनके पैतृक गांव कुशही (करगहर, रोहतास) में भव्य स्वागत हुआ। गांव आगमन पर स्थानीय लोगों ने जिस तरह से सम्मान समारोह आयोजित किया, वह जनभावनाओं का अनूठा उदाहरण बन गया।

स्वागत यात्रा की शुरुआत दिनारा प्रखंड के बेलवईया चौक से हुई, जहां हजारों की भीड़ और करीब 1200 गाड़ियों के काफिले के साथ दिनेश कुमार राय का जोरदार अभिनंदन हुआ। इसके बाद दिनारा बालदेव उच्च विद्यालय परिसर में पटेल युवा मंच के श्री मनोज पटेल के नेतृत्व में स्वागत समारोह हुआ।

यात्रा चितांव पुल होते हुए कोचस बाजार पहुंची, जहां पटेल नगर में अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया। कोचस चौराहा पर महात्मा गांधी व डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की।

आगे का कारवां कोचस प्रखंड कार्यालय, परासिया गांव, बलथरी स्टैंड, खैरा कॉलेज सेमरिया, छलका, दिभिया, सिरसिया मोड़, करगहर बाजार, पांडेयपुर, सोनी गांव होते हुए कुशही गांव पहुंचा। हर पड़ाव पर समाज के सभी वर्गों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

गांव पहुंचकर दिनेश कुमार राय ने सबसे पहले अपने पिता स्व. रामायण राय (पूर्व मुखिया) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को शिक्षा, समाज सेवा और मूल संस्कारों से जुड़ाव बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण परिवेश ही उनकी जड़ों की पहचान है और वे हमेशा अपनी मिट्टी से जुड़े रहेंगे।

कार्यक्रम को स्थानीय मुखिया, बीडीसी, सरपंच और समाजसेवियों ने भी संबोधित किया। आयोजकों के अनुसार इस ऐतिहासिक समारोह में कोचस, करगहर और शिवसागर प्रखंडों से आए 7000 से अधिक लोगों ने भाग लिया और समारोह को जनसैलाब में बदल दिया।