प्रोन्नति के बाद पहली बार गांव पहुंचे IAS दिनेश कुमार राय, हजारों लोगों ने किया ऐतिहासिक स्वागत

रोहतास (बिहार), 22 जून:राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार में सचिव पद पर प्रोन्नत आईएएस अधिकारी दिनेश कुमार राय का शनिवार को उनके पैतृक गांव कुशही (करगहर, रोहतास) में भव्य स्वागत हुआ। गांव आगमन पर स्थानीय लोगों ने जिस तरह से सम्मान समारोह आयोजित किया, वह जनभावनाओं का अनूठा उदाहरण बन गया।

स्वागत यात्रा की शुरुआत दिनारा प्रखंड के बेलवईया चौक से हुई, जहां हजारों की भीड़ और करीब 1200 गाड़ियों के काफिले के साथ दिनेश कुमार राय का जोरदार अभिनंदन हुआ। इसके बाद दिनारा बालदेव उच्च विद्यालय परिसर में पटेल युवा मंच के श्री मनोज पटेल के नेतृत्व में स्वागत समारोह हुआ।

यात्रा चितांव पुल होते हुए कोचस बाजार पहुंची, जहां पटेल नगर में अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया। कोचस चौराहा पर महात्मा गांधी व डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की।

आगे का कारवां कोचस प्रखंड कार्यालय, परासिया गांव, बलथरी स्टैंड, खैरा कॉलेज सेमरिया, छलका, दिभिया, सिरसिया मोड़, करगहर बाजार, पांडेयपुर, सोनी गांव होते हुए कुशही गांव पहुंचा। हर पड़ाव पर समाज के सभी वर्गों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

गांव पहुंचकर दिनेश कुमार राय ने सबसे पहले अपने पिता स्व. रामायण राय (पूर्व मुखिया) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को शिक्षा, समाज सेवा और मूल संस्कारों से जुड़ाव बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण परिवेश ही उनकी जड़ों की पहचान है और वे हमेशा अपनी मिट्टी से जुड़े रहेंगे।

कार्यक्रम को स्थानीय मुखिया, बीडीसी, सरपंच और समाजसेवियों ने भी संबोधित किया। आयोजकों के अनुसार इस ऐतिहासिक समारोह में कोचस, करगहर और शिवसागर प्रखंडों से आए 7000 से अधिक लोगों ने भाग लिया और समारोह को जनसैलाब में बदल दिया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Related Posts

माननीय उपमुख्य (गृह) मंत्री सम्राट चौधरी ने पुलिस मुख्यालय में की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

Share पटना, 05 दिसंबर 2025 सरदार पटेल भवन सह पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को राज्य के माननीय उपमुख्य (गृह) मंत्री श्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था…

गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *