Hyundai ने भी कर दिया कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान, 1 जनवरी से पहले खरीद ले सस्ते गाड़ी

कोरियाई ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरिंग कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भी आखिरकार 1 जनवरी से दाम बढ़ाने वाली कंपनियों की जमात में शामिल हो गई। कंपनी ने गुरुवार को अगले महीने से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया। भाषा की खबरों के मुताबिक, हालांकि कंपनी कीमतों में कितनी बढ़ोतरी करेगी, इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं किया है। लेकिन यह तय है कि दाम बढ़ेंगे।

 ₹5.84 लाख से ₹45.95 लाख तक की गाड़ी बेचती है कंपनी

खबर के मुताबिक, वाहन निर्माता हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने इसके पीछे कच्चे माल की बढ़ती लागत, विपरीत विनिमय दर और जिंस की कीमतों में बढ़ोतरी को वजह बताई है। आपको बता दें, कंपनी भारत में ग्रैंड आई10 निओस से लेकर इलेक्ट्रिक एसयूवी आईओएनक्यू5 तक की गाड़ियों की एक सीरीज बेचती है। इनकी कीमत 5.84 लाख रुपये से 45.95 लाख रुपये के बीच है।

जिंस की कीमतों में बढ़ोतरी भी बनी वजह

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, कीमतों में बढ़ोतरी कच्चे दाम की बढ़ती लागत और कमजोर विनिमय दर और दूसरे कारणों के अलावा जिंस की कीमतों में बढ़ोतरी भी एक वजह है। एचएमआईएल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी हमेशा लागत बढ़ोतरी को यथासंभव हद तक वहन करने की कोशिश करती है और यह सुनिश्चित करती है कि ग्राहकों पर बोझ न पड़े।

कई कंपनियां पहले ही कर चुकी हैं ऐलान

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड से पहले मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स,महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा, ऑडी ने भी 1 जनवरी 2024 से गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है। करीब-करीब तमाम कंपनियों का एक ही तर्क है कि लागत में बढ़ोतरी के चलते हमें दाम बढ़ाना पड़ रहा है। आमूमन हर साल दिसंबर के महीने में कंपनियां कारों या दूसरी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान करती हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

Continue reading
सभी 8053 पंचायतों को बड़ा तोहफा: बिहार में बनेगा नया पंचायत भवन, मिनी सेक्रेटेरियट की तर्ज पर सुविधाएं

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *