नालन्दा, 23 सितंबर 2025:आगामी पर्व, त्यौहार और चुनाव के मद्देनजर नशा विरोधी कार्रवाई को तेज किया गया है। इसी क्रम में बिहार थाना की टीम ने 22 सितंबर को विशेष छापामारी कर मारूति ओम्नी वैन (JH-10CN-6169) को रोककर तलाशी ली। इस दौरान 53 कार्टून बियर (कुल 1272 बोतल, 636 लीटर) बरामद हुई।
आगे की जांच में उपरावां गांव स्थित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPO) भवन से अतिरिक्त 60 कार्टून + 15 खुली बोतलें (कुल 1455 बोतल, 727.5 लीटर) जब्त की गई। कुल मिलाकर छापामारी में 113 कार्टून + 15 बोतलें (कुल 2727 बोतल, 1363.5 लीटर) बरामद की गईं।
गिरफ्तार किए गए आरोपी:
- रामप्रवेश मिस्त्री, नकटपुरा पंचायत मुखिया, ग्राम ब्रह्मदेव मिस्त्री, राजाकुआँ।
- रूपेश यादव उर्फ चुहा, ग्राम मनोज यादव, राजाकुआँ।
- कस्तूरी यादव, ग्राम महेन्द्र यादव, राजाकुआँ।
- तुलसी यादव, ग्राम मुसाफिर यादव, उपरावां।
छापामारी दल: पु.नि. सह थानाध्यक्ष बिहार और उनकी टीम।
पुलिस ने बताया कि शराब एवं अन्य मादक पदार्थ के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी। बरामद सामग्री के Backward & Forward linkage की जांच की जा रही है।






