
पूर्व वायुसेना अधिकारी स्व. निर्मल कुमार चौबे की स्मृति में आयोजन, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को किया गया समर्पित
भागलपुर | 22 जून 2025: भागलपुर के IMA हॉल में रविवार को वी केयर संस्था की ओर से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पूर्व वायुसेना अधिकारी स्व. निर्मल कुमार चौबे की स्मृति में तथा पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य जनमानस को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ और अतिथि सहभागिता
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी नेता दिलीप मिश्रा, डॉ. हेम शंकर शर्मा, डॉ. रेखा झा, डॉ. दिव्या सिंह, सोमेन चटर्जी, महेश कुमार, पंकज कुमार एवं डॉ. आर. पी. जैसवाल उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं को इस पुनीत कार्य में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
महा दान है रक्तदान: दिलीप मिश्रा
बीजेपी नेता दिलीप मिश्रा ने कहा, “यह सिर्फ रक्तदान नहीं, महादान है। यह रक्त किसी की जान बचा सकता है, किसी मां की गोद सूनी होने से बचा सकता है।” उन्होंने पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह रक्तदान शिविर उनके प्रति हमारी संवेदनाओं का प्रतीक है।
उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि इस तरह के मानवता-सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लें और रक्तदान को जीवन का नियमित हिस्सा बनाएं।
400 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य हुआ पूरा
इस शिविर का लक्ष्य 400 यूनिट रक्त एकत्र करना था, जिसे सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया। इस रक्त का उपयोग ज़रूरतमंद मरीजों के इलाज में किया जाएगा और यह कई ज़िंदगियों को बचाने में सहायक होगा।
वी केयर संस्था द्वारा आयोजित यह शिविर न केवल मानवता का उदाहरण बना, बल्कि समाज को यह भी संदेश दिया कि कठिन समय में एकजुट होकर हम दूसरों की ज़िंदगी में आशा का संचार कर सकते हैं। इस कार्यक्रम ने भागलपुर को एक सकारात्मक प्रेरणा दी है कि ‘रक्तदान – जीवनदान’ है।