
धरहरा के पास हुआ हादसा, मायागंज से रेफर कर निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
भागलपुर | 22 जून 2025: भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के धरहरा इलाके में रविवार सुबह तेज रफ्तार एक हाईवा ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान और प्राथमिक उपचार
घायलों की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर निवासी संजीव कुमार (पुत्र रामेश्वर भगत) और ई-रिक्शा में सवार मोहम्मद फिरोज के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन परिजनों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज जारी है।
हादसे की स्थिति और पुलिस कार्रवाई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार हाईवा ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को टक्कर मारी, जिससे ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक संजीव कुमार को चेहरे और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं, वहीं सवार की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवा और ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है, जबकि हाईवा चालक और उपचालक मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
परिजनों का बयान
घायल चालक के भाई राजीव कुमार ने बताया कि संजीव सुबह कुरसेला की ओर जा रहा था, तभी धरहरा के पास यह हादसा हुआ। परिजनों को स्थानीय लोगों ने सूचना दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
प्रशासनिक प्रतिक्रिया
इस मामले में गोपालपुर थाना अध्यक्ष से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। पुलिस की जांच जारी है।