
भागलपुर | 4 जून 2025: जिले में गृह रक्षक पद के लिए स्वच्छ और निष्पक्ष नामांकन प्रक्रिया के तहत मंगलवार को आयोजित शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में कुल 264 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। इसी के तहत एक फर्जी अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर विश्वविद्यालय थाना को सौंप दिया गया।
परीक्षा का विवरण
- परीक्षा के 15वें दिन कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिसमें से 993 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
- 1600 मीटर दौड़ में 338 अभ्यर्थी सफल हुए।
- इसके बाद ऊंचाई और सीने की माप में 28 अभ्यर्थी असफल घोषित कर दिए गए।
- ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की प्रतियोगिता में 210 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
- मेडिकल फिटनेस टेस्ट में 46 अभ्यर्थी अनफिट पाए गए।
- अंततः 264 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए।
फर्जी अभ्यर्थी पकड़ाया
परीक्षा के दौरान एक व्यक्ति को किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर विश्वविद्यालय थाना को सौंप दिया। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
प्रशासन की सख्ती और निगरानी
वरीय जिला समादेष्टा हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रही। सुरक्षा और सतर्कता के दृष्टिकोण से पूरी परीक्षा सीसीटीवी निगरानी में आयोजित की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।