WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
BPSC TRE exam scaled

भागलपुर: मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग (राजभाषा),बिहार, पटना द्वारा राजपत्रित/ अराजपत्रित कोटी के पदाधिकारी/कर्मियों के लिए हिंदी टिप्पण एवं प्रारूपण परीक्षा तथा हिंदी लिखने पढ़ने की प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 27 अप्रैल 2025 (रविवार) को 11:00 बजे पूर्वाह्न से 1:00 बजे अपराह्न तक किया जाएगा।

परीक्षा का आयोजन सचिवालय एवं सभी प्रमंडलीय मुख्यालय तथा जिन जिलों में प्रमंडल मुख्यालय नहीं है वहां जिला मुख्यालय में किया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पदाधिकारी / कर्मचारी यथास्थिति सचिवालय अथवा संबंधित प्रमंडल / जिला मुख्यालय में 21 मार्च 2025 तक विहित प्रपत्र में उचित माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत करेंगे।

आवेदन नाम,पदनाम, कार्यालय का नाम, राजपत्रित, अराजपत्रित, कार्यालय प्रधान से अभिप्रमाणित पासपोर्ट साइज का फोटो संलग्न करना आवश्यक है। इसके लिए आवेदन प्रपत्र गृह विभाग द्वारा जारी किया गया है। जिसे भागलपुर जिले के फेसबुक Bhagalpur District Administration पेज पर देखा जा सकता है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें