
भागलपुर, 30 जून 2025।विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 की व्यापक तैयारी को लेकर सोमवार को सुल्तानगंज नगर परिषद सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत ने की। बैठक में सुल्तानगंज के विधायक श्री ललित नारायण मंडल सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बालू का भंडारण और साफ-सफाई प्राथमिकता में
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मेला की तैयारी में श्रद्धा और सेवा भाव का समावेश होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि कांवरिया पथ पर बालू की मोटाई कम से कम 2 इंच होनी चाहिए और यह बालू महीन, कंकर रहित होनी चाहिए। बालू के भंडारण स्थलों की जियो टैगिंग कर सभी स्थानों की जानकारी ऑनलाइन साझा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, नियमित जल छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
दुकानों पर रेट चार्ट अनिवार्य, लाइन से बाहर दुकान पर कार्रवाई
डीएम ने दुकानदारों को ब्रांड और रेट चार्ट अपनी दुकानों पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने का आदेश दिया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही कच्ची कांवरिया पथ पर दुकानें केवल एक कतार में एक ओर लगाने और पक्की सड़कों पर निर्धारित सीमा के भीतर ही दुकान लगाने के सख्त निर्देश दिए गए। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद
जिलाधिकारी ने बताया कि जहाज घाट और सीढ़ी घाट पर एक-एक एंबुलेंस की तैनाती होगी। साथ ही, एसडीआरएफ की टीमें गोताखोरों के साथ गश्त करेंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेला में सुरक्षा के लिए वर्दीधारी और सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी।
स्वास्थ्य, स्वच्छता और यातायात की भी समीक्षा
बैठक में शौचालयों की सफाई, चापाकलों की कार्यक्षमता जांच, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, नियमित कचरा उठाव, घाटों पर जालीयुक्त बैरिकेडिंग, पांडा पंजीकरण, स्वास्थ्य शिविर, मेला नियंत्रण कक्ष तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई। ट्रैफिक डीएसपी को यातायात व्यवस्था पर आधारित विस्तृत प्लान का प्रचार सुनिश्चित करने को कहा गया।
जनसंपर्क व प्रचार के लिए निर्देश
संयुक्त निदेशक, जनसंपर्क को मेला के लिए आकर्षक फ्लेक्स डिजाइन तैयार करने और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी गई ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी आपात स्थिति में सहायता मिल सके। इसके अतिरिक्त, सूचना केंद्र, विभागीय प्रदर्शनी, और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार को भी सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई।
स्थानीय सहभागिता पर बल
जिलाधिकारी ने ग्राम स्तर पर मुखिया को भी सफाई की जिम्मेदारी सौंपने की बात कही। उन्होंने प्रशासन, स्थानीय प्रतिनिधियों और आमजन से सक्रिय भागीदारी की अपील की ताकि श्रावणी मेला को भव्य, सुरक्षित और श्रद्धालु-मित्र बनाया जा सके।