Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में गर्मी का कहर, पारा 38 डिग्री के पार — 12 जून तक नहीं मिलेगी राहत

ByKumar Aditya

जून 10, 2025
Heathot

भागलपुर। दो दिन पहले हुई बारिश के बाद भागलपुर में मौसम का मिजाज फिर से तीखा हो गया है। सोमवार को तीखी धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया। जिले का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

गर्मी का आलम ऐसा रहा कि दोपहर के वक्त बाजारों में भीड़ noticeably कम हो गई। स्कूलों में छुट्टी के बावजूद सड़कों और बाजारों में लोग गर्मी से बचने की कोशिश करते नजर आए।

12 जून तक और बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी। 12 जून तक पारा 39 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। हालांकि इस बीच जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है।

बीएयू ग्रामीण मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि 10 से 25 जून तक मध्यम अवधि वाले धान का बिचड़ा डालने का अनुकूल समय है। साथ ही किसानों को खरीफ मक्का की बुआई करने की सलाह भी दी गई है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. नेहा पारिक ने कहा कि मौसम में आंशिक बदलाव के आसार जरूर हैं, लेकिन फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलने में थोड़ा वक्त लगेगा।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *