Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

थाना की बिल्डिंग से कूदकर फरार हो गया हरियाणा का स्मगलर

ByLuv Kush

दिसम्बर 25, 2024
IMG 8391

डीजीपी विनय कुमार के कमान संभालने के बाद से एक तरफ जहां बिहार की पुलिस एक्शन में आ गई है तो दूसरी तरफ उत्पाद विभाग की पुलिसकर्मियों पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है। उत्पाद पुलिस की नाकामी का मामला कैमूर से सामने आया है, जहां पुलिस को चकमा देकर शराब तस्कर थाना के लॉकअप से फरार हो गया।

दरअसल, भभुआ उत्पाद थाना की हाजत से एक शराब तस्कर थाना की छत से कूदकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन उसकी कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद उत्पाद थाना प्रभारी द्वारा भभुआ थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। उत्पाद थाने में मौजूद रहे पुलिस कर्मियों से शो काज पूछा गया है।

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार शराब तस्कर हरियाणा के झज्जर जिला के द्वारिका थाना क्षेत्र के डाबोदा खुर्द गांव का साहिल कुमार है। रविवार को उत्पाद विभाग की टीम द्वारा रामगढ़ थाना क्षेत्र के बहपूरा पुल से एक कार को 216 लीटर शराब जब्त किया था। इसके साथ ही हरियाणा के एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। उत्पाद विभाग की टीम कार्रवाई करते हुए उसको अगले दिन न्यायालय में प्रस्तुत करने ही वाली थी। हालांकि इससे पहले ही शराब तस्कर शौच करने जाने के बहाने उत्पाद थाना के छत से कूदकर फरार हो गया।

पूरे मामले पर उत्पाद अधीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया रामगढ़ थाना क्षेत्र के नहर के इलाके से कार सवार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया था, शराब भी जब्त हुआ था। कागजी कार्रवाई करने के बाद अगले दिन उसको कोर्ट में प्रस्तुत करना था, तभी वह शौच करने जाने के बहाने चकमा देकर उत्पाद थाना की छत से कूद कर फरार हो गया। उत्पाद थाना जर्जर हो चुका है जिस कारण इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। ऐसी घटना दोबारा ना घटे इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *