कोलकाता, 29 अगस्त 2025।पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (ईआरबीएसजी) का राज्यपुरस्कार अवॉर्ड समारोह 28 अगस्त को उदिशा प्रेक्षागृह में भव्य और गरिमामय तरीके से आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एवं ईआरबीएसजी के संरक्षक श्री मिलिंद देऊस्कर समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत राज्य मुख्य आयुक्त श्रीमती ज़रीना फिरदौसी के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद लिलुआ ज़िले की ओर से आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वहीं जमालपुर जिले के लोकनृत्य और आसनसोल जिले की रचनात्मक नृत्य प्रस्तुति ने कार्यक्रम को और भी रंगारंग बना दिया।
शाम का मुख्य आकर्षण रहा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं का परिचय, जिनकी असाधारण उपलब्धियों को विशेष वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से दिखाया गया। इसमें उनके जीवन सफर और महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से सम्मान प्राप्त करने के गौरवपूर्ण क्षणों को साझा किया गया।
एक अन्य महत्वपूर्ण अवसर पर अपर महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे एवं अध्यक्ष/ईआरबीएसजी श्री एस. पी. सिंह का औपचारिक समावेशन हुआ, जिन्हें राष्ट्रपति पदक और उत्तरीय से सम्मानित किया गया। इसके बाद संरक्षक द्वारा स्काउट्स और गाइड्स को प्रतिष्ठित राज्य पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस समारोह में 21वें अखिल भारतीय रेलवे जम्बोरेट के लोगो का भी लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का समापन संरक्षक के आशीर्वचन और मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) एवं राज्य सचिव (गाइड्स) श्रीमती जे. पी. कुसुमाकर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
यह अविस्मरणीय अवसर न केवल स्काउट्स और गाइड्स की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि उन्हें सेवा, अनुशासन और नेतृत्व की यात्रा को और ऊर्जा के साथ जारी रखने की प्रेरणा भी प्रदान करता है।


