सरकार का बड़ा फैसला: हर किसान को मिलेगी डिजिटल पहचान, नहीं बनवाई ID तो अटक सकता है लाभ

मसौढ़ी (पटना)। किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी और समय पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने एक अहम पहल की है। कृषि विभाग और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त प्रयास से अब हर किसान को फार्मर रजिस्ट्री आईडी के रूप में एक अलग डिजिटल पहचान दी जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार से मसौढ़ी प्रखंड के चार पंचायतों में विशेष कैंप का आयोजन शुरू किया गया।

पहले दिन 120 किसानों की ई-केवाईसी

मसौढ़ी प्रखंड के निशियावां पंचायत में आयोजित कैंप में पहले दिन करीब 120 किसानों की ई-केवाईसी की गई। मौके पर किसान कोऑर्डिनेटर रविकांत प्रसाद, किसान सलाहकार लक्ष्मी कुमारी और पंचायत मुखिया चंदन भारती सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे। यह अभियान 9 जनवरी तक जारी रहेगा, जिसके तहत प्रतिदिन चार पंचायतों में कैंप लगाकर किसानों का रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी की जाएगी।

17 पंचायतों में लगाए गए विशेष कैंप

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार शाहा ने बताया—

“मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायतों में तीन से चार पंचायतों के समूह में विशेष कैंप लगाए गए हैं। इन कैंपों में किसान कोऑर्डिनेटर, किसान सलाहकार और अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी की उपस्थिति में किसानों की डिजिटल आईडी बनाई जा रही है।”

पीएम किसान योजना के लिए अनिवार्य

प्रखंड कृषि पदाधिकारी हर्षित पटेल ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री आईडी किसानों की समेकित और सत्यापित जानकारी एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने के लिए जरूरी है।
उन्होंने बताया—

“अब कई सरकारी योजनाओं में फार्मर रजिस्ट्री आईडी अनिवार्य कर दी गई है। जिन किसानों की आईडी नहीं बनेगी, वे भविष्य में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से वंचित हो सकते हैं। यदि तय समय में ई-केवाईसी नहीं कराई गई, तो किसान का नाम लाभार्थी सूची से हटाया जा सकता है।”

जनप्रतिनिधियों ने की पहल की सराहना

नेशमा पंचायत के मुखिया चंदन भारती ने इस पहल को किसानों के हित में बताया।
उन्होंने कहा—

“सरकार की यह पहल सराहनीय है। अब किसानों को योजनाओं की जानकारी डिजिटल माध्यम से मिलेगी। हम किसानों से अपील करते हैं कि अपने पंचायत में लगने वाले कैंप में जाकर फार्मर रजिस्ट्री आईडी जरूर बनवाएं।”

सर्वर की समस्या से किसान परेशान

हालांकि, कई किसानों ने कम समय में आईडी बनवाने और तकनीकी समस्याओं को लेकर परेशानी जताई है। किसानों का कहना है कि सर्वर बार-बार डाउन होने के कारण फार्मर रजिस्ट्री आईडी नहीं बन पा रही है।

निशियावां पंचायत के किसान शंभू ने कहा—

“फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाने में काफी दिक्कत हो रही है। सर्वर लगातार डाउन रहता है, जिस वजह से काम नहीं हो पा रहा। समय कम है, ऐसे में कई किसान परेशान हैं।”

समय रहते रजिस्ट्रेशन की अपील

कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि निर्धारित समय के भीतर अपने पंचायत में आयोजित कैंप में पहुंचकर ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री आईडी की प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि भविष्य में किसी भी योजना का लाभ लेने में परेशानी न हो।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्दी में गुंडई बर्दाश्त नहीं: 15 दिन में होगी बर्खास्तगी, अपराधियों से समझौते पर जीरो टॉलरेंस—डीजीपी विनय कुमार

    Share पटना। बिहार के पुलिस…

    Continue reading
    मकर संक्रांति से पहले बाजार गुलजार: दही-चूड़ा, तिलकुट-गजक की धूम; दही की बिक्री 2 लाख किलो तक पहुंचने की उम्मीद

    Share भागलपुर। 14 जनवरी को…

    Continue reading