Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों को मारुति सुजुकी में मिली बड़ी कामयाबी, 4.75 लाख का पैकेज

ByKumar Aditya

जून 9, 2025
IMG 20250609 WA0108 scaled

पटना, 9 जून 2025।बिहार के राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर राज्य का मान बढ़ाया है। तारामंडल, पटना में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने ‘फायर टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी’ शाखा के चार छात्रों का चयन किया है। इन विद्यार्थियों को 4.75 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के पद पर नियुक्त किया गया है।

चयनित छात्र-छात्राओं के नाम

  • ग्यान वैभव (राजकीय पॉलिटेक्निक, बरौनी, बेगूसराय)
  • सुरभि कुमारी सिन्हा (राजकीय पॉलिटेक्निक, बरौनी, बेगूसराय)
  • नीतीश कुमार (राजकीय पॉलिटेक्निक, बरौनी, बेगूसराय)
  • राज शेखर (राजकीय पॉलिटेक्निक, मुंगेर)

पहले भी हुआ था सफल प्लेसमेंट

इससे पूर्व 18 अप्रैल 2025 को तारामंडल, पटना में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने ‘मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल’ शाखा के 9 छात्रों का भी चयन किया था।

IIT पटना और विभाग का संयुक्त प्रयास

इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन IIT पटना के सहयोग से विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा किया गया। विभाग ने राज्य के तकनीकी छात्रों को बेहतर करियर अवसर उपलब्ध कराने के अपने संकल्प को एक बार फिर सिद्ध किया है।

मंत्री ने दी बधाई

विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को रोजगारोन्मुख अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *