बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरे राज्य में अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में गोपालगंज पुलिस ने शनिवार को थावे थाना क्षेत्र के कविलाशपुर गांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक गैस मैकेनिक संतोष प्रसाद के घर से एक करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने संतोष प्रसाद सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। बरामद रकम को जब्त कर आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल कैश के स्रोत की जांच की जा रही है।
थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि “जांच चल रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और चुनाव से पहले इसका इस्तेमाल कहां होना था।”
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह मामला किसी बड़े आर्थिक या अवैध लेन-देन से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने कई बैंक पासबुक और दस्तावेज भी जब्त किए हैं। इस छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।






