WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240908 093801166 jpg

बिहार के गोपालगंज में NH 27 बन रहे एलिवेटेड रोड पर आप चार महीने बाद फर्राटे भर सकते हैं. 184.90 करोड़ की लागत से बन रहे इस रोड को लेकर स्थानीय सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन ने बड़ा अपडेट दिया है. आलोक सुमन ने कहा है कि इसके उद्घाटन का टाइम अगस्त 2024 था, लेकिन कुछ काम हो रहा है. इसलिए प्रयास किया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक तैयार करके इसका उद्घाटन कर दिया जाए।

”इस फ्लाई ओवर के बन जाने से गोपालगंज की जनता को एक बहुत बड़ी सौगात मिलेगी. एक्सीडेंट और जाम की समस्या से लोगों निजात मिलेगा. साथ-साथ शहर की खूबसूरती भी बढ़ेगी. इसके उद्घाटन का टाइम अगस्त 2024 था लेकिन कुछ काम हो रहा है, टाइम बढ़ाकर प्रयास किया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक तैयार करके इसको उद्घाटन कर दिया जाए.”- आलोक कुमार सुमन, सांसद

bh gpj 03 elevatedcorridor bh10067 06092024183020 0609f 1725627620 158 scaled

गोपालगंज में एलिवेटेड रोड : वहीं, एनएचएआई के परियोजना निदेशक ललित कुमार ने बताया कि कुछ रोड सेफ्टी और एप्रोच का काम का काम बचा हुआ है. हम लोग एक साइड का टू लेन नवंबर के बाद खोलने का प्रयास कर रहे हैं. पूरा काम हम लोग 31 दिसंबर तक खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं. ताकि जनवरी में इसका उद्घाटन कराया जा सके. 85 प्रतिशत से ज्यादा काम इसमें हो गया है।

अगले तीन महीने में काम पूरा करने का टार्गेट : दरअसल, ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर यानी दिल्ली से गुवाहाटी तक को जोड़नेवाली एनएच-27 पर गोपालगंज में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है. एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण एमएसएएससी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड करा रही है. अगले तीन महीने में इसे पूरा कर लेने की तैयारी को लेकर दिन-रात काम किया जा रहा है।

bh gpj 03 elevatedcorridor bh10067 06092024183020 0609f 1725627620 510 jpg

गोपालगंज की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा : यह एलिवेटेड हाईवे गोपालगंज शहर से गुजरता है. जिसकी लंबाई लगभग 2.75 मतलब पौने तीन किलोमीटर है. इसके नीचे चार लेन की दो सर्विस रोड है. इसकी खूबसूरती के लिए और एंक्रोचमेंट को बचाने के लिए बीच में प्लांटेशन की व्यवस्था की जा रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें