Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

खुशखबरी! सावन की पहली बारिश के लिए रहें तैयार, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

GridArt 20240722 114210718 1 jpg

मौसम विभाग के अनुसार 22 जुलाई को राज्य के कई जिलों मे बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान लोगों से सर्तक करने की अपील की गयी है।

इन जिलों में अलर्टः 22 जुलाई को पटना, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, भोजपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, नालंदा, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पूर्णिया, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल, सहरसा, अररिया, किशनगंज और कटिहार में बारिश के साथ साथ वज्रपात की संभावना जतायी गयी है।

कल भी बारिश की संभावनाः इसके साथ ही मंगलवार 23 जुलाई भी कई जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पटना, गया, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय, रोहतास, मुंगेर, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 24 और 25 मई को भी बारिश की संभावना है।

10 दिनों से गर्मी से परेशानीः बता दें कि पिछले 10 दिनों से बिहार में उमस भरी गर्मी से परेशानी हो रही है. 21 जुलाई को जारी रिपोर्ट में गोपालगंज सबसे गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्यियस जारी किया गया. सबसे कम तापमान बक्सर में दर्ज किया गया. यहां का अधिकमत तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां 4.1 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गयी।