WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251101 WA0007

भागलपुर, 1 नवंबर 2025।बिहार विधान सभा आम निर्वाचन–2025 के तहत मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन तैयारियों का निरीक्षण जारी है।

152-बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक उमेश नारायण पांडेय ने आज नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 152 का भ्रमण करते हुए वहां रेम्प, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, महिला एवं पुरुष शौचालयों और रात्री के समय प्रकाश की मुकम्मल व्यवस्था की जांच की।
इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता, नवगछिया शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी खुशबू कुमारी भी उपस्थित थीं।

वहीं, 154-पीरपैंती (अ.ज.) विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक आर. मिली ने कहलगांव प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने भी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का आकलन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष रूप से प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और दिव्यांगजन के लिए रेम्प जैसी सुविधाओं की स्थिति देखी।

दोनों प्रेक्षकों ने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें