बिहार के गया जिले में बाराचट्टी प्रखंड के मायापुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर उस समय हंगामा मच गया जब ग्राहकों को पेट्रोल के साथ पानी मिलने की शिकायतें सामने आईं। पेट्रोल भरवाने के बाद कई वाहनों में खराबी आने लगी और वे कुछ दूरी पर ही बंद हो गए। इससे नाराज़ होकर दर्जनों ग्राहक पेट्रोल पंप पहुंचे और विरोध जताते हुए हंगामा किया।
ग्राहकों का आरोप:
कई लोगों ने आरोप लगाया कि पेट्रोल में जानबूझकर पानी मिलाया गया है। एक ग्राहक सत्येंद्र कुमार ने कहा, “यह कोई पहली बार नहीं है, पहले भी इस पंप से ऐसी शिकायतें आई थीं और सैकड़ों लोग प्रभावित हुए थे।”
वाहनों में नुकसान:
ग्राहकों का कहना है कि जब गाड़ी बंद हो गई, तो वे उसे गैराज ले गए, जहां मिस्त्री ने बताया कि टंकी में पानी है। इसके बाद और भी पीड़ित सामने आए और मामला स्पष्ट हुआ।
पेट्रोल पंप प्रबंधन का पक्ष:
पंप मैनेजर मोहन कुमार ने सफाई दी कि भारी बारिश के चलते पानी संभवतः टंकी में चला गया। उन्होंने बताया, “हमने पानी निकाल दिया है, लेकिन पाइपलाइन में थोड़ा बचा रह गया होगा, जिससे यह स्थिति बनी। फिलहाल पेट्रोल की बिक्री बंद कर दी गई है।”
पुलिस की प्रतिक्रिया:
घटना की सूचना डायल 112 को दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। बाराचट्टी थाना प्रभारी उमेश प्रसाद ने बताया कि अब तक किसी भी ग्राहक द्वारा लिखित शिकायत या प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।
घटना ने स्थानीय लोगों में नाराजगी और चिंता बढ़ा दी है। ग्राहक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं, जबकि पुलिस मामले की निगरानी कर रही है।