भागलपुर, 4 नवंबर 2025 —भागलपुर जिले के लिए गर्व का क्षण है। कहलगांव शहर के सुयश खेतान और मेघा संथालिया सहित चार अभ्यर्थियों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इनमें भागलपुर के राम कुमार मोदी और सुरखीकल निवासी डॉ. अवनीत झा की पुत्री आरुषि भी शामिल हैं।
कहलगांव के सुयश खेतान और मेघा संथालिया की इस उपलब्धि पर पूरे शहर में खुशी की लहर है।
मारवाड़ी समाज, श्रीकृष्ण गौशाला के सचिव केशव जोशी, संदीप रुंगटा उर्फ लल्लू, तथा मारवाड़ी युवा मंच ने दोनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
मेघा संथालिया, बासुकी संथालिया एवं सरिता देवी की पुत्री हैं। उन्होंने डीएवी स्कूल, कहलगांव से दसवीं और ग्यारहवीं की शिक्षा प्राप्त की, जबकि जालान गर्ल्स कॉलेज, कोलकाता से बी.कॉम की पढ़ाई की है।
वहीं, सुयश खेतान, मुरारी कुमार खेतान एवं ज्योति खेतान के पुत्र हैं। उन्होंने बिड़ला विद्या मंदिर, नैनीताल से इंटरमीडिएट और दिल्ली डीपीएस से बी.कॉम की पढ़ाई की है। दोनों के माता-पिता ने अपने बच्चों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
इधर, राम कुमार मोदी की सफलता पर सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने भी बधाई दी है और इसे भागलपुर के युवाओं के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि बताया है।


