WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251104 WA0002

भागलपुर, 4 नवंबर 2025 —प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 6 नवंबर को भागलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर पूरे शहर में तैयारियों का दौर जारी है। एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

इसी क्रम में भागलपुर के घंटाघर चौक पर महिला कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में सुंदर रंगोली सजाई और खुशी व्यक्त की

महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं।

उन्होंने कहा कि “जब प्रधानमंत्री मोदी अंग की धरती पर आ रहे हैं, तो हमारा कर्तव्य है कि हम उनका स्वागत पूरे सम्मान और उत्साह के साथ करें।”

कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है, और इस बार भागलपुर की जनता एनडीए को भारी समर्थन देकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को और मजबूत करेगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें