गोड्डा | 27 जुलाई 2025: पूर्व रेलवे के मालदा मंडल अंतर्गत गोड्डा और पोड़ैयाहाट स्टेशनों के बीच प्रस्तावित भतोंधा हॉल्ट स्टेशन का शिलान्यास आज सांसद निशिकांत दुबे ने मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों की उपस्थिति में किया।

कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि भतोंधा हॉल्ट स्टेशन गोड्डा–पोड़ैयाहाट खंड के यात्रियों की वर्षों पुरानी मांग थी। इसके निर्माण से क्षेत्रीय आवागमन आसान होगा, व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार व शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।
मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि यह नया हॉल्ट स्टेशन गोड्डा और दुमका की ओर चलने वाली सभी ट्रेनों के लिए ठहराव बिंदु बनेगा। इससे यात्रियों को दूर के स्टेशनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और स्थानीय आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
₹6.79 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
भतोंधा हॉल्ट स्टेशन का निर्माण लगभग 6.79 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। प्रस्तावित सुविधाओं में शामिल हैं:
- 1,000 वर्ग फुट का आधुनिक प्रतीक्षालय
- टिकट काउंटर और पृथक शौचालय
- 10 मीटर चौड़ा हाई लेवल प्लेटफॉर्म
- टाइलयुक्त फर्श, कोटा पत्थर और कंक्रीट सतह
- ओवरहेड टंकी के साथ पेयजल सुविधा, 4 वाटर बूथ
- बैठने हेतु 10 शेड बेंच और 6 बागवानी बेड
- कंक्रीट एप्रोच रोड एवं सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण
- 20 सीलिंग फैन और 46 लाइट पोल की व्यवस्था
स्थानीय नागरिकों ने जताई प्रसन्नता
शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और रेलवे द्वारा इस पहल को ऐतिहासिक बताया। लोगों ने उम्मीद जताई कि भतोंधा हॉल्ट से क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।


