Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष गिरफ्तार

ByKumar Aditya

सितम्बर 15, 2024
Sandeep ghosh jpg

सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और एक पुलिस अधिकारी को स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के क्रूर बलात्कार और हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज करने में देरी और सबूत गायब करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया।

इससे पहले, घोष को वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित मामले में केंद्रीय एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। वह 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। गिरफ्तार पुलिस अधिकारी ताला स्टेशन के एसएचओ अभिजीत मंडल हैं। इधर, डॉक्टरों व सरकार के बीच चौथी बार भी वार्ता नहीं हो सकी।