काराकाट में पूर्व जदयू विधायक ने पवन सिंह पर किया हमला, कहा….कैरक्टरलेस आदमी है, इस हिरोइन से पूछ लीजिये

औरंगाबाद में जदयू के पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर काराकाट के निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान काराकाट के प्रत्याशी भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह पर जमकर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि कैरक्टरलेस आदमी चुनाव लड़ने आया है। जाकर अक्षरा सिंह से पूछिए भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने बच्चा पैदा कर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे ऐसे लोग आकर मैदान में कह रहे हैं की उपेंद्र कुशवाहा को हरा देंगे। उपेन्द्र कुशवाहा केवल एमपी के प्रत्याशी नहीं, नेता हैं।

बता दें की काराकाट में आगामी एक जून को लोकसभा चुनाव के सातवें पर अंतिम चरण में मतदान कराया जायेगा। जहाँ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। आज नाम वापसी का अंतिम था।

कयास लगाये जा रहे थे की आज पवन सिंह नामांकन वापस लेंगे। लेकिन वे मैदान में डटे रहे। हालाँकि उनकी माँ ने आज नाम वापस ले लिया है। अब काराकाट में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। जहाँ एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा का मुकाबला, पवन सिंह और भाकपा माले के प्रत्याशी राजाराम से होगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading