Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पूर्व डिप्टी सीएम का भाई पिन्नू डॉन गिरफ्तार, देखिए किस तरह पुलिस के सामने हुआ नतमस्तक

ByLuv Kush

जनवरी 18, 2025
IMG 9757

आज इश्तहार चिपकने के बाद पुलिस के सामने नतमस्तक हो गया है. सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने पुलिस कार्यालय के बाहर से उसे गिरफ्तार किया है. कई दिनों से पिन्नू कोर्ट में पेश होने की फिराक में था लेकिन पुलिस की दबिश के कारण वो बच नहीं पाया.

पुलिस के सामने नतमस्तक हुआ पिन्नू: बेतिया पुलिस ने पिन्नू की गिरफ्तारी के बाद आज राहत की सांस ली है. बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इस बीच वह एक दिन कोर्ट में पेश होने आया लेकिन वह कोर्ट से फरार गया. पुलिस से थोड़ी चूक हुई थी लेकिन उसके बाद से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. बीते कल पुलिस ने नेपाल में भी छापेमारी की थी.

“कल पुलिस नेपाल में भी छापेमारी की. नेपाल के परसा के एसपी से भी हमने संपर्क किया और आज जब पिन्नू के घर पर इश्तहार चिपकाया गया तो पिन्नू ने पुलिस के सामने आकर सरेंडर किया. इस तरह के जो भी अपराधी हैं. वह कितने भी बड़े हो किसी भी तबके से बिलॉन्ग करते हो उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. कानून सबके लिए बराबर है.”-डॉ. शौर्य सुमन, एसपी, बेतिया

पिन्नू के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज: वहीं एसपी ने आगे बताया कि आज पिन्नू के घर की कुर्की का भी वारंट लिया जाता, जिस कारण वो पूरी तरह से डर गया था. पुलिस उस हथियार को भी जप्त करने के लिए लगी है, जिस हथियार से अपहरण हुआ था. पुलिस अब पत्नी की भी तलाश कर रही है. पिन्नू के ऊपर अपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें एक शिवपूजन महतो को हथियार के बल पर अपहरण कर जबरन जमीन लिखवाने का मामला भी है. उसके बाद से ही पिन्नू फरार चल रहा है.

पिन्नू कोर्ट से हुआ था फरार: बता दें कि पिन्नू तीन दिन पहले बेतिया न्यायालय में सरेंडर करने आया था लेकिन कोर्ट में देरी से पहुंचने के बाद कोर्ट ने कस्टडी लेने से इनकार कर दिया. उसके बाद पुलिस को चकमा देकर वो कोर्ट से फरार हो गया. दो दिनों से पुलिस कोर्ट में उसका का इंतजार कर रही थी लेकिन वो नहीं आया. जिसके बाद आज पुलिस ने फरार पिन्नू और उसकी पत्नी के सभी ठिकानों पर इश्तेहार चिपकाया. जिस डर से पिन्नू ने एसपी कार्यालय के सामने सरेंडर कर दिया.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading