GridArt 20231020 130704014
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का बिहार के चौथे कृषि रोड मैप पर बड़ा बयान दिया है. सुधाकर ने सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बयानों को गलत ठहराया है. सुधाकर सिंह ने सारे कृषि रोड मैप को फेल बताया है. आपको बता दें कि सुधाकर सिंह आरजेडी से विधायक हैं और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं।

सुधाकर सिंह का कहना है कि एमएसपी के खरीद में भी आंकड़े की हेरा फेरी की गई है. आप मंडी कानून की कोई बात नहीं करते, इसका क्या नुकसान हुआ है यह सबसे जाहिर है. बिहार से किसानों का पलायन हो रहा है. तीन कृषि रोड मैप तो पूरी तरह से फेल हैं।

सुधाकर सिंह ने कहा कि महामहिम राज्यपाल से पहले मैं यह सब बातें कह चुका हूं. मेरी बातों को राज्यपाल ने कल सत्यापित किया है. दरअसल कल राज्यपाल ने मंच से कहा था कि कृषि रोड मैप सिर्फ कागजों में ही ना रह जाए. सुधाकर सिंह ने कहा कि महामहिम राज्यपाल से ज्यादा बढ़कर कहा है मैंने. वास्तविक सत्यता क्या है यह किसानों के बीच जाकर आप उनका बयान ले ले तब पता चल जायेगा क्या हो रहा बिहार में.