भागलपुर। बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार के पहली बार मंत्री पद संभालने के बाद भागलपुर आगमन पर सर्किट हाउस में भव्य स्वागत किया गया। जनसमर्थन की जबरदस्त लहर के बीच उनका अभिनंदन किया गया।
इस स्वागत समारोह का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया। मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष बीपीन बिहारी सिंह, रतन मंडल, प्राणिक वाजपेयी, प्रणव दास, डॉली मंडल, रूपा साह, मृत्युंजय कुशवाहा, ओमप्रकाश उपाध्याय, ब्रजेश सिंह, रविश रवि, प्रशांत गंगोत्री, अरुण मंडल, रेणु देवी, प्रदीप कुशवाहा, कन्हाई झा, रितेश कुशवाहा, अक्षय आनंद मोदी, निशु राज, रितेश घोष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर वन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा,
“पर्यावरण संरक्षण और वन क्षेत्र का विस्तार करना मेरा पहला लक्ष्य है। आने वाले समय में भागलपुर और पूरे बिहार में हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।”
उन्होंने जनप्रतिनिधियों और पर्यावरण प्रेमियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और जलवायु परिवर्तन के खतरे को मिलकर रोकें।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और हर गांव-शहर में पौधारोपण अभियान चलाने का ऐलान किया।