Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 3584

पटना, बिहार में पहली बार आयोजित की गई ‘मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025’ क्विज प्रतियोगिता का भव्य समापन आज पाटलिपुत्र खेल परिसर में राज्य स्तरीय फाइनल राउंड के साथ हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में राज्यभर के एक लाख से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया, जो खेल संस्कृति और ज्ञान को लेकर बच्चों में बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है।

मुख्य अतिथि रेरा के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर फाइनल राउंड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, पूर्व निदेशक संजय कुमार, एक्स्ट्रा सी के सीओओ राजनारायण, अमिताभ रंजन तथा क्विज मास्टर अनिकेत भी मंच पर उपस्थित रहे।

फाइनल राउंड के विजेता:

  • प्रथम स्थान: ज़ैफ़ी जावेद और दीपांकर, जेएनवी स्कूल, समस्तीपुर
  • द्वितीय स्थान: अंबर सिन्हा और ईशा भूषा, सेंट कैरेंस स्कूल, पटना
  • तृतीय स्थान: न्याशा श्रीवास्तव और ऋषभ कुमार, सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल, दरभंगा

मुख्य अतिथि विवेक कुमार सिंह ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया और कहा कि बिहार में इस तरह की खेल-केंद्रित क्विज प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता राज्य के सुदूर गांवों तक पहुंची और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में हुआ:

  1. जिला स्तर – ऑनलाइन प्रारूप में
  2. प्रमंडल स्तर – ऑफलाइन प्रारूप में
  3. राज्य स्तरीय फाइनल – लिखित और स्टेज राउंड

क्विज मास्टर अनिकेत, जो विदेश में रहते हैं, इस प्रतियोगिता के संचालन के लिए विशेष रूप से पटना आए, क्योंकि वे बिहार से ही हैं और इस पहल से जुड़ाव महसूस करते हैं।

खेल संस्कृति को नया आयाम

इस अवसर पर खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025’ का उद्देश्य बच्चों में खेलों के प्रति रुचि और जानकारी को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में हुए चिंतन शिविर में ऐसे कार्यक्रमों की अनुशंसा की गई थी, और बिहार ने सबसे पहले इसे सफलतापूर्वक लागू कर एक मिसाल कायम की है।

मनरेगा योजना से जोड़कर राज्य में खेल मैदान विकसित किए जा रहे हैं, जो खेल अवसंरचना को मजबूत बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की यह पहल अब अन्य राज्यों द्वारा अपनाई जा रही है।

प्रतियोगिता के उद्देश्य:

  • कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को खेलों का ज्ञान देना
  • खेल इतिहास, नियम, खिलाड़ियों की उपलब्धियां और रोचक तथ्यों से अवगत कराना
  • छात्रों के निर्णय-निर्माण और समस्या समाधान जैसे कौशल का विकास करना

इस प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा एक्स्ट्रा सी के सहयोग से किया गया। एक्स्ट्रा सी एक प्रतिष्ठित गैर-लाभकारी संगठन है, जो छात्रों में पाठ्येतर गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को हरित पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया और मंच संचालन का दायित्व रेणु कुमारी ने कुशलता से निभाया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें