पूर्वी चंपारण में बाढ़ का कहर जारी, इलाकों में तेजी से फैल रहा है पानी
पूर्वी चंपारण: सिकरहना (बूढी गंडक)नदी की सहायक नेपाली नदियो में उफान के बाद अब सिकरहना नदी भी उफनाने लगी है. जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी होने के बाद अब सिकरहना नदी का पानी सुगौली प्रखंड के निचले इलाकों में तेजी से फैलने लगा है. लिहाजा सुगौली थाना परिसर में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिस वजह से पुलिस कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बाढ का पानी थाना परिसर के अलावा पुलिस कर्मियों के सरकारी क्वार्टर में भी प्रवेश कर गया है. फिलहाल सुगौली थाना परिसर में करीब डेढ फीट पानी भर चुका है. बताया गया है,कि पानी का जसस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. थानाध्यक्ष और पुलिस निरीक्षक सहित तमाम पुलिस कर्मियों के आवास में पानी प्रवेश कर चुका है. पानी का दबाब ऐसा ही बढता रहा तो देर शाम तक थाना कार्यालय व मालखाना में भी पानी प्रवेश कर जाएगा. वही थाना परिसर में विभिन्न मामलों में जब्त सैकड़ों वाहनों भी पानी की चपेट में होगा.
थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारियो ने बताया कि परिसर पानी भरने से कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है. इसके अलावा बाढ़ का पानी सुगौली नगर क्षेत्र के कई इलाकों में दस्तक दे चुका है. साथ ही सुगौली के ग्रामीण क्षेत्रो के कई स्कूल और सैकड़ो घरो को भी अपने जद में ले लिया है. नतीजतन बाढ पीड़ित ऊंचे स्थानो पर शरण लेने को विवश है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.