भागलपुर, 8 अगस्त —गंगा के बढ़ते जलस्तर ने पीरपैंती प्रखंड के दियारा क्षेत्र में तबाही मचा दी है। बाढ़ का पानी बाखरपुर, बाबुपुर, श्रीमतपुर हजुरनगर, गोबिंदपुर, परशुरामपुर, एकचारी, खावासपुर और श्रीमतपुर गोपालिचक पंचायत सहित कई इलाकों में तेजी से फैल रहा है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हालात को चिंताजनक बताया है। श्रीमतपुर हजुरनगर पंचायत के मुखिया उत्तम साह और खावासपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप मंडल ने कहा कि पानी की रफ्तार लगातार बढ़ रही है और मरगंग पुल, कालिप्रसाद सहित कई सड़कों पर पानी चढ़ चुका है। कई घरों में पानी घुस गया है और मवेशियों के चारे की भारी किल्लत हो गई है।
किसानों की लगभग पूरी फसल डूब चुकी है, जबकि ऊंचे स्थान भी अब खतरे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पानी इसी तरह बढ़ता रहा तो अगले 1-2 दिनों में रास्तों के साथ-साथ गांव के सभी घर जलमग्न हो जाएंगे।
स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि उन परिवारों के लिए सरकारी भवनों में अस्थायी आवास की व्यवस्था कर रहे हैं, जिनके घरों में पानी भर चुका है।
गांव के लोग प्रशासन से तत्काल राहत सामग्री, नाव और चिकित्सा सुविधाओं की मांग कर रहे हैं ताकि इस आपात स्थिति में समय पर मदद पहुंच सके।


