पटना, 06 जून 2025।राज्य के 37 जिलों में ग्राम कचहरी न्यायमित्र के रिक्त पदों पर नियोजन हेतु प्रथम चरण की काउंसलिंग-सह-नियोजन प्रक्रिया आज आयोजित की गई। शाम 06:00 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल 1708 अभ्यर्थी इस काउंसलिंग में नियोजन हेतु योग्य पाए गए। कई जिलों में काउंसलिंग की प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही।
दरभंगा को छोड़ शेष 37 जिलों में काउंसलिंग
प्रथम चरण में दरभंगा जिले को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में काउंसलिंग का आयोजन किया गया। नियोजन प्रक्रिया के तहत सफल अभ्यर्थियों को संबंधित ग्राम कचहरियों के माननीय सरपंचों द्वारा नियोजन पत्र सौंपा गया और इनका योगदान भी स्वीकृत कर लिया गया।
जल्द होगी द्वितीय चरण की घोषणा
विभाग द्वारा जल्द ही द्वितीय चरण की काउंसलिंग तिथि की घोषणा की जाएगी। अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया है कि वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को निरंतर फॉलो करें ताकि सही और विश्वसनीय जानकारी समय पर प्राप्त हो सके।
पूरी प्रक्रिया रही पारदर्शी और ऑनलाइन
नियोजन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए विभाग ने आवेदन, औपबंधिक मेधा सूची, आपत्ति निवारण, अंतिम मेधा सूची एवं काउंसलिंग-सह-नियोजन प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से संपन्न किया। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को विभाग की वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिये समय-समय पर आवश्यक जानकारी भी दी गई।