
पटना, 14 जुलाई 2025।बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी है। रविवार को दिनदहाड़े फुलवारीशरीफ अनुमंडल के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी मोड़ पर बाइक नहीं, बल्कि कार सवार अपराधियों ने एक मैकेनिक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यह पूरी वारदात पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सफेद कार से पहुंचे थे हमलावर, 5 राउंड फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सफेद रंग की कार से चार से पांच युवक उतरकर आलोक सर्विस सेंटर की ओर बढ़े और मैकेनिक आलोक कुमार पर सीधे फायरिंग शुरू कर दी। लगातार पांच राउंड गोलियां चलीं, जिनमें से एक गोली आलोक के पैर में लगी। गंभीर रूप से घायल आलोक को स्थानीय लोगों ने फौरन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहाँ से उन्हें एनएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल आलोक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कार सवार अपराधियों का नया ट्रेंड
इस घटना ने पटना में अपराध के बदलते तौर-तरीकों को भी उजागर किया है। आम तौर पर बाइक सवार अपराधी वारदात को अंजाम देते रहे हैं, लेकिन इस मामले में कार से आकर सरेआम फायरिंग की गई, जिससे इलाके के लोगों में भारी दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
क्या रंगदारी का है मामला?
घटना की सूचना पर सदर डीएसपी-2 सत्यकाम और गौरीचक थानाध्यक्ष अरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पैसों के लेन-देन या रंगदारी से जुड़े विवाद की आशंका जताई जा रही है। डीएसपी ने यह भी बताया कि घायल आलोक कुमार का बैटरी चोरी के एक पुराने मामले में आपराधिक इतिहास रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।
पुलिस जुटी जांच में, हमलावरों की पहचान की कोशिश
गौरीचक थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि
“हम सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान कर रहे हैं। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। सभी संभावित पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।”
जनता में गुस्सा, प्रशासन पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर से बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर बहस छेड़ दी है। आम लोगों का कहना है कि अपराधी अब बेखौफ होकर खुलेआम दिनदहाड़े वारदातें अंजाम दे रहे हैं, जिससे आमजन के मन में भय और असुरक्षा का माहौल है।