Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में लगी आग

ByKumar Aditya

मार्च 6, 2025
images 2 1

बक्सर से टाटानगर जा रही बक्सर-टाटा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में बुधवार दोपहर 2 बजे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्थित छर्रा स्टेशन के पास आग लग गई। शौचालय के पास बिजली बोर्ड से धुआं और चिंगारी भड़कने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। यात्रियों ने तत्काल चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। इससे कोच की आग ज्यादा नहीं भड़क सकी।

ट्रेन रुकते ही सैकड़ों यात्री सामान समेत लाइन पर उतर गए। आसपास के ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए। इधर, कोच में आग लगने की सूचना गार्ड और लोको पायलट ने पुरुलिया स्टेशन को दी। इससे दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच गई और कोच में आग बुझाने का प्रयास शुरू हो गया। आग पर काबू पाने में दमकल को ढाई घंटे से ज्यादा लग गए। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस के शौचालय के बिजली बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। दूसरी ओर, किसी यात्री द्वारा शौचालय में सिगरेट पीने के कारण आग लगने की चर्चा है। लेकिन आद्रा रेल मंडल आरपीएफ के अलावा मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *