Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मालगाड़ी के पेट्रोल भरे वैगन में लगी आग, टला हादसा

ByLuv Kush

अक्टूबर 4, 2024
IMG 4877

बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा टल गया. आग लगने के कारण विस्फोट भी हुआ. इसके चपेट में आने से एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया है. घटना कटिहार-कुमेदपुर रेलखंड का है. लाभा स्टेशन पर गुड्स लाइन में खड़ी मालगाड़ी में आग लग गयी. हालांकि आग कैसी लगी इसका पता नहीं चल पाया है.

कटिहार में ट्रेन में लगी आगः बताया जाता है कि यह घटना उस समय हुई जब गुवाहाटी की ओर से आ रही तेल से भरी मालगाड़ी के डिब्बे में एक जोरदार आवाज हुई. थोड़ी ही देर में मालगाड़ी के वैगन में आग का शोला उठने लगा. मालगाड़ी में आग लगा देख स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ने लगे. इसी दौरान फिर विस्फोट हुआ और एक किशोर झुलस गया.

आग से किशोर झुलसाः घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ, रोशना थाना और प्राणपुर थाना पुलिस पहुंची. फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं झुलसे किशोर को इलाज के लिये प्राणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां से कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. किशोर का पीठ गंभीर रूप से झुलस चुका है.

डीआरएम ने की पुष्टिः इधर, अगलगी के दौरान स्टेशल पर लोगों की भीड़ जुटी रही. आग से झुलसे किशोर की पहचान नहीं हो पायी है. घटना को लेकर कटिहार रेल डीआरएम सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मालगाड़ी में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है. जांच के बाद ही इसके बारे में पता चल सकेगा. फिलहाल आग को बुझा लिया गया है. डीआरएम ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

“आग कैसे लगी यह जांच का विषय है. इसपर जांच रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है. एक किशोर के झुलसने के अलावा कोई मैसिव कैजुवलटी नहीं हैं. पूरे मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.” -सुरेन्द्र कुमार, डीआरएम, कटिहार रेल मंडल