पटना में फिल्मी अंदाज में अपहरण, युवक को दो घंटे में पुलिस ने किया बरामद

पटना। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र खेल कॉम्प्लेक्स के पास शनिवार को 25 वर्षीय सुमित कुमार का अपहरण कर लिया गया। सुमित पृथ्वीपुर चिरैयाटांड़ का रहने वाला है और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, लेकिन पुलिस ने दो घंटे के भीतर उसे सुरक्षित बरामद कर लिया।

बाइक और कार का इस्तेमाल कर दिया अपहरण

पुलिस के अनुसार, सुमित कुमार खेल कॉम्प्लेक्स के पास खड़ा था, तभी अज्ञात बदमाश बाइक से आए और उसे जबरन बाइक पर बैठाया, कुछ दूरी पर खड़ी कार में डालकर फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ नहीं पाए।

सीसीटीवी और त्वरित कार्रवाई से सफल बरामदगी

पास के एक युवक ने घटना देख कंकड़बाग थाना को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाली, आरोपियों के लोकेशन ट्रैक किए और शहर में सघन चेकिंग ऑपरेशन शुरू किया। लगभग दो घंटे बाद बहादुरपुर इलाके में आरोपियों को घेराबंदी के चलते सुमित कुमार सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने उसे सुरक्षित बरामद किया।

अपहरण में शामिल पांच लोग

सुमित ने बताया कि इस घटना में कुल पांच लोग शामिल थे—तीन कार में और दो बाइक पर सवार थे। अपहरण के दौरान मारपीट की आशंका जताई गई, लेकिन सुमित को गंभीर चोट नहीं आई।

“करीब 10 दिन पहले चाय पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। आशंका है कि उसी पुराने विवाद के कारण बदमाशों ने अपहरण किया है।” — सुमित कुमार, पीड़ित

पुलिस की जांच जारी

इस मामले में ASP सदर अभिनव कुमार ने बताया कि पुलिस फिलहाल घटनास्थल और बरामद बाइक के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।

“अपहरण किस कारण से किया गया, यह आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट होगा। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।” — अभिनव कुमार, एएसपी सदर, पटना


 

  • Related Posts

    मुजफ्फरपुर में ऑनर किलिंग: पिता ने दामाद की गोली मारकर की हत्या 

    Share मुजफ्फरपुर। जिले के सिवाईपट्टी…

    Continue reading
    पटना हाईकोर्ट ने नाबालिग की अवैध गिरफ्तारी पर राज्य सरकार को दिया 5 लाख रुपये मुआवजे का आदेश

    Share पटना। पटना हाईकोर्ट ने…

    Continue reading