Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राशन कार्ड रिक्तियों को जल्द भरें — प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए निर्देश

ByKumar Aditya

जून 9, 2025
IMG 20250609 WA0111

पटना, 09 जून।खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार के प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में राशन कार्ड वितरण, पीडीएस संचालन और शिकायत निवारण व्यवस्था की प्रगति की समीक्षा की गई।

राशन कार्ड रिक्तियों को अभियान चलाकर करें पूरा

प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि राज्य में राशन कार्ड की रिक्तियों को अभियान चला कर यथाशीघ्र पूरा किया जाए, ताकि कोई भी योग्य एवं वंचित परिवार राशन कार्ड से वंचित न रहे।
उन्होंने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महादलित परिवारों के टोलों में विशेष अभियान चलाकर पात्र परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान और महिला संवाद के आवेदनों का त्वरित निष्पादन

बैठक में प्रधान सचिव ने डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान और महिला संवाद के तहत प्राप्त राशन कार्ड आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

जन वितरण प्रणाली दुकानों की रिक्तियां जल्द भरें

प्रधान सचिव ने राज्य में लक्षित जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकानों की रिक्तियों को नियमानुसार शीघ्र भरने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया।

संदिग्ध लाभुकों के डाटा की तेजी से जांच

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए संदिग्ध लाभुकों के डाटा की जांच को भी शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश दिया गया।

PDS परख ऐप से निरीक्षण में तेजी

बैठक में PDS परख मोबाइल ऐप के माध्यम से जन वितरण प्रणाली दुकानों के निरीक्षण की गति बढ़ाने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया गया।

शिकायत निवारण तंत्र को सशक्त करने पर जोर

प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार ने विभाग के शिकायत निवारण तंत्र को और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि आम लोगों की शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक समाधान हो सके।

उच्चाधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव श्री मो. नैय्यर इकबाल, विशेष सचिव श्री उपेन्द्र कुमार, तथा विशेष कार्य पदाधिकारी सुश्री सृष्टि प्रिया सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *