Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना जंक्शन पर महिला यात्री और महिला टीटीई में तीखी झड़प, वीडियो वायरल

ByKumar Aditya

मई 30, 2025
Screenshot 2025 05 30 16 42 55 957 com.miui .mediaviewer edit

पटना, 30 मई:पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब महिला टीटीई (ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर) और एक महिला यात्री के बीच तीखी नौकझोंक हो गई। यह पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद यात्रियों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

घटना पटना जंक्शन के निकास द्वार (Exit Gate) की है, जहां चार महिला टीटीई टिकट जांच में तैनात थीं। इसी दौरान एक महिला यात्री अपने बच्चे के साथ स्टेशन परिसर से बाहर जा रही थी।
टीटीई द्वारा जब टिकट दिखाने को कहा गया, तो महिला यात्री आपे से बाहर हो गई और विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते बहस तेज हो गई और मामला हाइ-वोल्टेज ड्रामा में तब्दील हो गया।

रेल पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद रेल पुलिस ने हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों को अलग करते हुए मामला शांत कराया। किसी तरह से स्थिति पर काबू पाया गया और विवाद को रफा-दफा किया गया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस झड़प का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें महिला टीटीई और यात्री के बीच तेज बहस और धक्का-मुक्की स्पष्ट दिखाई दे रही है। वीडियो के वायरल होते ही रेलवे प्रशासन भी हरकत में आ गया है।


रेलवे प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार

फिलहाल रेलवे प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जांच की संभावना जताई जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में यात्री की सहूलियत के साथ-साथ सुरक्षा और नियमों का भी पालन जरूरी है


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *