Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पिता बना हैवान! पैसे के विवाद में बेटे की हत्या, शव की तलाश में जुटी पुलिस

ByLuv Kush

जून 1, 2025
Crime news Murder 5

पटना | 1 जून 2025

बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के मोलाहिनपुर गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पैसे के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक पिता ने अपने बड़े बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली वारदात को उसने अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ मिलकर अंजाम दिया। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

हत्या के बाद शव गायब, पुलिस और SDRF की टीम तलाश में जुटी

यह वारदात 27 मई की रात की है, लेकिन इसकी सूचना मृतक की पत्नी ने 30 मई को पुलिस को दी। मृतक की पहचान दीपक पासवान के रूप में हुई है, जो बिहटा के मोलाहिनपुर गांव का निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और दीपक के पिता राजेश पासवान, मां बेबी देवी और छोटे भाई चंदन पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तीनों ने जुर्म कबूल कर लिया है, लेकिन अब तक दीपक का शव बरामद नहीं हो सका है।

पत्नी को कमरे में बंद कर दिया गया था

दीपक की पत्नी निरमा देवी ने बताया कि 27 मई की रात पैसों के बंटवारे को लेकर दीपक और उसके पिता के बीच तीखी बहस हुई, जो बाद में हिंसा में बदल गई। जब वह बीच-बचाव के लिए पहुंची तो उसे जबरन एक कमरे में बंद कर दिया गया। इसी दौरान दीपक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

शव को सोन नदी में फेंकने का आरोप

घटना के बाद आरोपियों ने दीपक को इलाज के बहाने घर से बाहर निकाला, जबकि वह पहले ही दम तोड़ चुका था। आरोप है कि शव को सोन नदी में फेंक दिया गया। अब एसडीआरएफ की टीम नदी में शव की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

कमरे का दरवाजा तोड़कर थाने पहुंची पत्नी

घटना के 24 घंटे बाद मृतक की पत्नी किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकली और पटना के आईआईटी थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बिहटा थाना की पुलिस सक्रिय हुई और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गंभीर धाराओं में केस दर्ज, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

बिहटा थाना प्रभारी ने बताया कि मामला अत्यंत गंभीर है और हत्या के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। शव की तलाश के साथ-साथ फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए लगाया गया है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *