FB IMG 1750089175899
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 16 जून 2025।राज्य के किसानों को शारदीय (खरीफ) फसल की बुआई के लिए समय पर प्रमाणित और उन्नत बीज उपलब्ध कराने को लेकर बिहार सरकार ने बीज वितरण अभियान में तेजी ला दी है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि 20 जून तक हर हाल में किसानों को बीज वितरण सुनिश्चित कर दिया जाए।

तय किए गए लक्ष्य

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि खरीफ 2025 के लिए बीज वितरण का लक्ष्य पहले से निर्धारित है:

  • संकर धान बीज : 30,000 क्विंटल
  • हाई यील्डिंग धान प्रभेद : 30,069 क्विंटल
  • संकर मक्का बीज : 9,500 क्विंटल
  • अरहर बीज : 9,740 क्विंटल

उन्होंने कहा कि इन बीजों के समय पर वितरण से किसानों को खरीफ सीजन में लाभदायक खेती का अवसर मिलेगा और उत्पादन लागत घटेगी।

निगरानी और पारदर्शिता का निर्देश

श्री सिन्हा ने कहा कि बीज वितरण की जिलेवार नियमित निगरानी की जाए। साथ ही पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से और किसानों की जरूरत के मुताबिक संचालित हो। कृषि विभाग द्वारा प्रत्येक जिले के लिए लक्ष्य तय कर बीज की आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है।

किसानों से अपील

उपमुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की कि वे सरकार द्वारा वितरित उन्नत व प्रमाणित बीजों का अधिकतम उपयोग करें और वैज्ञानिक पद्धतियों से खेती कर उत्पादन में वृद्धि लाएं। यह प्रयास ‘विकसित बिहार, समृद्ध किसान’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में अहम कदम होगा।