
पटना, 16 जून 2025।केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद – पूवार्चल क्षेत्रीय अनुसंधान परिसर (आईसीएआर-आरसीईआर), पटना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पूर्वी भारत में कृषि परिवर्तन के लिए किए जा रहे अनुसंधान और संस्थागत विकास की समीक्षा की। कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा समेत भारत सरकार और बिहार सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण से शुरू हुआ दौरा
दौरे की शुरुआत परिसर में वृक्षारोपण के साथ हुई। इसके बाद संस्थान के कार्यवाहक निदेशक डॉ. अशुतोष उपाध्याय ने संस्थान की उपलब्धियों, अनुसंधान कार्यों और भविष्य की योजनाओं की प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि संस्थान जल उत्पादकता बढ़ाने, जलवायु अनुकूल कृषि, किसान-केन्द्रित तकनीकी नवाचार तथा छोटे एवं सीमांत किसानों की जरूरतों के अनुरूप एकीकृत भूमि एवं जल प्रबंधन पद्धतियों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है।
‘विकसित भारत @2047’ लक्ष्य को गति देने का आह्वान
माननीय कृषि मंत्री ने संस्थान की गतिविधियों की सराहना करते हुए वैज्ञानिकों से कहा कि वे ‘विकसित भारत @2047’ के राष्ट्रीय विजन के अनुरूप अनुसंधान कार्यों को गति दें। उन्होंने कहा कि ट्रांसलेशनल रिसर्च (अनुसंधान को व्यवहार में लाने वाली प्रक्रिया) के ज़रिए तकनीकी समाधान को किसानों तक पहुँचाना बेहद ज़रूरी है।
श्री चौहान ने “विकसित कृषि संकल्प अभियान” की भी सराहना की, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के कृषि विभागों ने मिलकर वैज्ञानिक समाधान सीधे किसानों तक पहुँचाए। इसे उन्होंने देश की कृषि नीति में ऐतिहासिक पहल बताया।
वैज्ञानिक संवाद और शोध की समीक्षा
इसके बाद आयोजित वैज्ञानिक संवाद बैठक में संस्थान और आईसीएआर-एटारी, पटना के वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्राकृतिक खेती, संरक्षण कृषि, मौसम आधारित परामर्श, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, भविष्य की कृषि रणनीतियाँ और क्षेत्रीय कृषि प्रौद्योगिकियों पर विस्तृत चर्चा हुई। कृषि मंत्री ने वैज्ञानिकों को अनुसंधान, नवाचार और प्रसार गतिविधियों को और प्रभावशाली बनाने के निर्देश दिए।
सम्मान और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिवानी, प्रमुख वैज्ञानिक, भूमि एवं जल प्रबंधन प्रभाग ने किया। समापन पर डॉ. उज्ज्वल कुमार, प्रमुख, सामाजिक-अर्थशास्त्र एवं प्रसार प्रभाग ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार जताया।