Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुल्तानगंज में हवाई अड्डा निर्माण का किसानों ने किया विरोध

ByKumar Aditya

दिसम्बर 23, 2024
Screenshot 2024 12 23 10 16 10 227 com.whatsapp edit

हवाई अड्डा निर्माण के विरोध मे किसानों ने चिन्हित जमीन पर किया धरना प्रदर्शन हवाईअड्डा का निर्माण का प्रस्ताव वापस लेने की मांग सिचिंत व उपजाऊ जमीन देने से किया इंकार

भागलपुर जिला के सुल्तानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डा का निर्माण को लेकर गतिरोध बढ़ता जा रहा है. हवाई अड्डा के लिए चिन्हित किए गए जमीन को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन करने पर उतर गए हैं. किसानों ने सिंचित व उपजाऊ भूमि की बात कह कर जमीन देने से इनकार कर दिया है कस्बा, सुजापुर, मंझली, मौजा और कमरगंज के किसानों ने हवाई अड्डा के लिये चिन्हित जमीन पर धरना प्रदर्शन किया.

किसान एकजुट होकर अपनी जमीन एयरपोर्ट निर्माण में नही देने का फैसला किया. किसानो ने बताया कि जो जमीन हवाई अड्डा के लिये चिन्हित किया गया वह जमीन सिंचित व उपजाऊ जमीन है.जमीन पर साल में तीन फसल धान, गेहूॅ और मूॅग का पैदावार होता है.पूरे क्षेत्र मे गंगा पंम्प नहर योजना से सिंचाई का व्यवस्था सरकार ने किया है इसी जमीन से हमलोगो के रोजीरोटी निर्भर है. एक खेत नही जीवन यापन का साधन है. यदि ये जमीन हमलोग दे देगे तो भूमिहीन के साथ भरण पोषण पर संकट उत्पन्न हो जायेगा.किसान दशरथ मांझी, अनुज कुमार, सुजीत कुमार, नंदन यादव, रामानंद शर्मा, रुदल यादव, नीरज कुमार मणिकांत यादव, शिवानंद यादव,अजीत कुमार,कारेलाल मडंल,गीता देवी,कबीर मडंल,सिपाही कुमार मडंल, रामानंद शर्मा आदि किसानो ने कहा कि हमलोगो किसी भी शर्त पर जमीन नहीं देंगे. किसानों ने कहा की हवाई अड्डा का निर्माण गौराडीह में हो ताकि जिला मुख्यालय से नजदीक होगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *