WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 20231019 155840 Gallery

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी रियल लाइफ में भी बेहद ग्लैमर हैं. अपनी एक्टिंग के बल पर वह शो की जान बनी हुई हैं. इस शो में उन्होंने अपने ग्लैमर लुक से जेठालाल को काफी इंप्रेस किया है. अब अगर उनकी रियल लाइफ की अगर बात करें तो इसमें भी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव नजर आती है. हाल ही में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता की लेटेस्ट फोटो सामने आई है ब्लैक आउट बेहद खूबसूरत दिख रही है.

Screenshot 20231019 155939 Samsung Internet

इन तस्वीरों में मुनमुन दत्ता थाई-हाई स्लिट पहने दिखाई दीं. मुनमुन दत्ता की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ब्लैक कलर के ड्रेस में मुनमुन दत्ता ने एक से बढ़कर एक पोज दिया हैं. उन्होंने क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहना हुआ है जो उन पर बेहद खूबसूरत लग रहा है.

Screenshot 20231019 155913 Samsung Internet

इसमें मुनमुन दत्ता की खूबसूरती देखते ही बन रही है. एक्ट्रेस इसके पहले भी कई फोटो पोस्ट कर चुकी हैं, जिसमें फैंस ने दिख खोल कर प्यार बरसाया है. मुनमुन एक ऐसी अदाकारा हैं, जो अपने लुक रोल से लाखों लोगों को दीवाना बना देती हैं. एक्ट्रेस की इस फोटो पर लोगों ने किलर, हॉट, लवली जैसे कई कमेंट किए हैं. वहीं लोगों ने लाइक भी किया है.

Screenshot 20231019 155901 Samsung Internet

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें